रविवार, 26 दिसंबर 2010

इस ब्लॉग का उद्देश्य भारत के नए इन्वेन्टर'स  (आविष्कारकों) को एक मंच पर लाना है. जरुरी नहीं है कि सारे तकनीकी रुझान वाले लोगों को किसी कंपनी में इंजिनीयर, साइंसटिस्ट कि नौकरी मिल ही जाती हो. बहुत सारे लोग रोजी-रोटी चलाने के लिए काम कुछ और करते हैं और इन्ट्रेस्ट कुछ और रखते हैं. ये बात भी जरुरी नहीं है कि तकनीकी रुझान वाले लोग हमेशा वही होते हैं जिनके पास साइंस फील्ड कि बड़ी - बड़ी डिग्रियां होती हैं.

                              ऐसे सारे लोगों के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए ही ये ब्लॉग शुरू किया गया है. हम लोग एक दूसरे से जुड़ें ताकि मिलजुलकर अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सकें. क्योंकि इस देश कि निकम्मी सरकार ऐसी प्रतिभाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती. हमारा समाज भी गैर वैज्ञानिक सोच वाला समाज है और उसे भी ऐसी प्रतिभाओं में कोई इन्ट्रेस्ट नहीं है और इसीलिए हमारा देश विकसित देशों कि श्रेणी में शामिल नहीं है. हमारी कोशिश  है कि आगे चलकर हमारा ग्रुप इतना बड़ा और सक्षम बन जाये कि हम अपने ग्रुप के लिए पर्याप्त फंड इक्कठा कर सकें और अपने बीच कि चुनी हुए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को पुरुस्कृत कर सकें एवं चुने हुए सर्वश्रेष्ठ आविष्कार / आइडिया के लिए धन  कि व्यवस्था कर सकें. इसलिए ऐसे सारे लोग इस ब्लॉग से जरुर जुड़ें और अपने ही जैसी तकनीकी सोच के और लोगों को भी जोड़ें. आप अपने invention (अविष्कार) के prototype मॉडल का विडिओ / इमेज / ग्राफिक्स / थेयोरी आदि इस ब्लॉग पर डाल सकते हैं.

धन्यवाद

संजीव शर्मा, मोब: 9826069633 ,
sanjeev_vds2003@yahoo.com
इंदौर (मध्य प्रदेश )
भारत